अंडर-23 सीनियर नेशनल फ्री स्टाइल, ग्रीको  रोमन और महिला व पुरुष नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप शुरू। 

अंडर-23 सीनियर नेशनल फ्री स्टाइल, ग्रीको  रोमन और महिला व पुरुष नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप शुरू। 

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा कुश्ती संघ द्वारा एमडीयू के डॉ मंगल सेन बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित 2024 अंडर-23 सीनियर नेशनल फ्री स्टाइल, ग्रीको  रोमन और महिला व पुरुष नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने किया। इस दौरान हरियाणा कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बोहर, एमडीयू के खेल निदेशक डा. आर.पी. गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे। 

कुश्ती में 65 किलोग्राम भार वर्ग में मोहित ने स्वर्ण, नीरज ने रजत तथा अभिषेक व दीपक ने कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 1000 से अधिक महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है।

मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के होनहार खिलाड़ी कुश्ती, हाकी, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं।  

इस दौरान ममता खेड़ा, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, हरीश पंचाल, संदीप सरपंच लाढ़ौत, सोनू शर्मा, हरिओम आदि मौजूद रहे।