पोषण भी- पढ़ाई भी अभियान के तहत महिलाओं को किया बच्चों के सही पोषण व पढ़ाई के प्रति जागरूक
रोहतक, गिरीश सैनी। पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रॉकेट लर्निंग के तहत ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के सही पोषण के साथ-साथ उनकी शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी ने बताया कि इस विशेष सप्ताह के तहत स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंच कर माता-पिता को बच्चों की शिक्षा में अपनी भूमिका के महत्व के बारे में जानकारी दी। महम के 5 आंगनवाड़ी केंद्रों को एक जगह एकत्रित कर ‘शिक्षा चौपाल’ का आयोजन किया गया, जिसमें माता-पिता को बच्चों के समग्र विकास के बारे में जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि कलानौर के दो आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के शारीरिक विकास के महत्व को समझाने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पहले बच्चों के लिए पीटी, योग और कविता जैसी गतिविधियां करवाई गईं। प्रतियोगिता के बाद विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया और अभिभावकों से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में निरंतर सहभागिता करने का आग्रह किया गया। इसी प्रकार गांधी सर्कल में ‘टॉय मेकिंग वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया। इसमें सर्कल की 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर विभिन्न शिक्षण और लर्निंग मैटेरियल (टीएलएम) तैयार किए। कार्यकर्ताओं ने कपड़ों से सब्जियां और पक्षी बनाए, वेस्ट प्लास्टिक से पेन स्टैंड, और कागज और गत्ते से विभिन्न आकृतियां बनाईं। पर्यवेक्षक सोनिया ने कार्यकर्ताओं को वेस्ट मटेरियल से और भी नए टीएलएम बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रॉकेट लर्निंग से विश्व राज और रिंकू भी मौजूद रहे।