नेत्रदान पखवाड़े के तहत पोस्टर मेकिंग में दीपांशी और स्लोगन लेखन में एकता प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाइयों तथा वाईआरसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। एनएसएस समन्वयक डॉ. रजनी व डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस दौरान पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि नेत्र दान एक पुण्य का कार्य है, जिससे दृष्टिहीन मनुष्य इस सुंदर संसार को देख सकते हैं। इस दौरान अशोक गुप्ता और गणपत राय गोयल ने सभी स्टाफ सदस्यों को नेत्रदान की शपथ दिलवाई।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल का भूमिका डॉ अंजू देसवाल, डॉ सुमित कुमारी व डॉ हर्षिता ने निभाई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दीपांशी प्रथम, अंजू दूसरे व राहुल तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार मनीषा व मोहित को मिला। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में एकता प्रथम, सतीश दूसरे व मधुबाला तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान डॉ. रश्मि छाबड़ा, अनिला बठला, डॉ मीनाक्षी, डॉ शालू जुनेजा सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।