उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें
सोमवार को आई 35 शिकायतें।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में सोमवार को उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
सोमवार को समाधान शिविर में 35 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से संबंधित 13 शिकायतों में से 9 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया तथा अन्य शेष 26 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया संबंधित विभागों द्वारा की जा रही है। डोभ से सुनारिया जाने वाले रास्ते के संदर्भ में प्राप्त शिकायत की सुनवाई करते हुए एसडीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस रास्ते से अवैध कब्जे हटाए जाए तथा निर्धारित चौड़ाई के रास्ते को पक्का किया जाए।
एसडीएम आशीष कुमार ने परिवार पहचान पत्र में अज्ञात व्यक्ति का नाम हटाने से संबंधित शिकायत के संदर्भ में कहा कि सरकार द्वारा अनजान व्यक्ति के नाम को हटाने के लिए विकल्प तैयार किया जा रहा है तथा शीघ्र ही ऐसी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने परिवार पहचान पत्र में ज्यादा आय के संदर्भ में प्राप्त शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि संबंधित शिकायतकर्ताओं की आमदनी वेरिफाई करवाई जाएगी। उन्होंने सिंचाई, जनस्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, एचएसवीपी, पुलिस, नगर निगम, पंचायत राज आदि विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटान के निर्देश दिए।
इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. डिम्पल, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण मुंजाल, जिला नगर योजनाकार सुमनदीप, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, सहायक रोजगार अधिकारी रिचा आर्य सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।