स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निरंतर आयोजित की जा रही है गतिविधियां

स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निरंतर आयोजित की जा रही है गतिविधियां

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार जिला में विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित करवाई जा रही गतिविधियों में मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई जा रही है। जिला में अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में सभी जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई।

एमडीयू के भौतिकी विभाग में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई। मदवि के स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क के निदेशक सुनीत मुखर्जी ने विद्यार्थियों का आगामी 5 अक्तूबर को मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। लाखनमाजरा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वीप अभियान के तहत स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने वोट के महत्व को प्रदर्शित करते हुए मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का आह्वान किया। स्थानीय पं. नेकीराम शर्मा महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ लोकेश बल्हारा ने विद्यार्थियों को वोट के महत्व की जानकारी देते हुए हर मतदाता से मतदान में भाग लेने का आह्वान किया।

सांपला स्थित राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई तथा उन्हें वोट के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। नगर निगम द्वारा -रोहतक करेगा वोट- के पोस्टरों के माध्यम से मतदाताओं को 5 अक्टूबर को मतदान में अवश्य भाग लेने का संदेश दिया जा रहा है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रेडक्रॉस भवन में युवाओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला के सभी खंडों में युवा क्लब व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा भित्ति चित्र गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाकर उन्हें विधानसभा चुनाव में 5 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।