स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रांगण व आसपास चलाया सफाई अभियान

स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रांगण व आसपास चलाया सफाई अभियान

रोहतक, गिरीश सैनी। गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस प्रकोष्ठ द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में सिंहपुरा खुर्द के पूर्व सरपंच अनूप सिंह मौजूद रहे।

प्राचार्य डॉ महाश्वेता ने बताया कि यूजीसी द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जीवन शैली विकसित करने में ऐसे कार्यक्रम अहम भूमिका निभाते हैं। स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रांगण व आसपास की गलियों में सफाई अभियान चलाया तथा लोगों को सफाई के बारे में जागरूक करते हुए प्रेरक नारे भी लगाए। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनोद कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ गीता रानी, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री, राखी, बिन्नी, पवन, राजेश आदि मौजूद रहे।