विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत 65 छात्राओं को राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र व एचसीएल कंपनी का भ्रमण करवाया गयाः उपायुक्त अजय कुमार

विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत 65 छात्राओं को राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र व एचसीएल कंपनी का भ्रमण करवाया गयाः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं घुसकानी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विद्यालय की ओर से विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की 65 छात्राओं को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र एवं नोएडा स्थित एचसीएल कम्पनी का भ्रमण करवाया गया।

अजय कुमार ने बताया कि छात्राओं ने राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में एतिहासिक पुरातत्वों के चिन्ह देखें तथा इसके साथ ही भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान के विभिन्न विषयों का प्रतिरूप के माध्यम से अध्ययन किया। छात्राओं ने नोएडा स्थित एचसीएल कंपनी के भ्रमण के दौरान कंपनी में आईटी क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी हासिल की। विद्यालय प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि छात्राओं ने विद्यालय की शिक्षिका नीतू शर्मा, संगीता व राजेश कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र तथा एचसीएल कंपनी का भ्रमण किया। इन छात्राओं ने भ्रमण के दौरान विज्ञान कला से जिंदगी को नई दिशा की ओर अग्रसर करने की प्रेरणा भी ली।