जीवन लक्ष्यों को भौतिक ही नहीं आध्यात्मिक तौर पर भी समझें – सेवानिवृत आईएएस सुनील कुमार गुलाटी
गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) तथा नॉन टीचिंग ट्रेनिंग सेल के सौजन्य से गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए 'ओरिएंटिंग पर्सनल गोल्स विद ऑर्गेनाइजेशनल गोल्स' विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने अपने संदेश में इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गैर-शैक्षणिक कर्मचारी विवि की रीढ़ होते हैं तथा उनके कौशल को और अधिक विकसित करने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी होगा।
बतौर मुख्य वक्ता, सेवानिवृत आईएएस सुनील कुमार गुलाटी ने प्रतिभागियों को जीवन के लक्ष्यों को न केवल भौतिक तौर पर बल्कि आध्यात्मिक तौर पर समझने व ढालने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वास्थ्य के विभिन्न रूपों जैसे शारीरिक, मानसिक व आत्मिक बल को सकारात्मक दिशा में केंद्रित करने की बात कही।
निदेशक आईक्यूएसी, प्रो. अशोक वर्मा ने स्वागत संबोधन किया तथा कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों एवं संस्थान के लक्ष्यों को एक दिशा में लक्षित करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागी शामिल हुए।/22/11