युवा वर्ग को लुभा रहा उत्साह, उल्लास तथा क्रिएटिव एक्सप्रेशन का उत्सव यूनिफेस्ट 2024

राष्ट्रीय एकता-अखंडता की शपथ दिलवाई।

युवा वर्ग को लुभा रहा उत्साह, उल्लास तथा क्रिएटिव एक्सप्रेशन का उत्सव यूनिफेस्ट 2024

रोहतक, गिरीश सैनी। गीत, संगीत, नृत्य, ललित कला और साहित्य की नवोदित प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन एमडीयू के 43 वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल ‘यूनिफेस्ट 2024’ के दूसरे दिन देखने को मिला।

मंगलवार को यूनिफेस्ट 2024 के प्रातः कालीन सत्र में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनूप सिंह मान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम है। जरूरत है कि विद्यार्थी तथा युवजन अपनी असीमित ऊर्जा को रचनात्मक दिशा में लगाए। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी तथा आयोजन सचिव प्रो. दिव्या मल्हान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर डीन, एकेडमिक अफेयर्स का स्वागत किया।

उद्घाटन सत्र में निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने कौमी एकता सप्ताह तथा राष्ट्रीय एकता-अखंडता एवं सांप्रदायिक सद्भाव दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता-अखंडता की शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. जोगेंद्र मोर, डॉ. रवि प्रभात, डॉ. सपना तथा डॉ. एकता राजलीवाल ने किया। टैगोर सभागार में एकल नृत्य तथा हरियाणवी स्किट दर्शकों को खूब भाई। टैगोर सभागार गैलरी में पर्यावरण विषय पर प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में भाग लिया। मेहंदी इवेंट में प्रतिभागियों ने सुंदर मेहंदी बनाई/सजाई। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट तथा कोलाज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। साहित्यिक इवेंट्स में काव्य पाठ (हरियाणवी व पंजाबी) एलोक्यूशन तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शिक्षा के निजीकरण के पक्ष-विपक्ष में वाद विवाद प्रतियोगिता में तर्कों के तीर चले। अंबेडकर हाल में लोकगीतों की खूबसूरती प्रदर्शित हुई, वहीं पाश्चात्य वादन संगीत का जलवा खूब बिखरा। राधाकृष्णन सभागार में आयोजित नाट्य स्पर्धा में प्रतिभागी टीमों ने शानदार नाट्य प्रस्तुतियां दी। वहीं, प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने मिमिक्री इवेंट में जीव-जंतु, मशीन तथा नामचीन हस्तियों की शानदार नकल उतारी।

दोपहर कालीन सत्र में डीन, सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रही। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा के संयोजन में यूनिफेस्ट 2024 का शानदार आयोजन किया गया। निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी तथा उनकी टीम ने यूनिफेस्ट 2024 आयोजन दायित्व निर्वहन किया। आयोजन समितियों के संयोजकों तथा सदस्यों ने विभिन्न आयोजन स्थलों पर संचालन दायित्व निभाया। युवा वर्ग को उत्साह, उल्लास तथा क्रिएटिव एक्सप्रेशन का उत्सव यूनिफेस्ट 2024 खूब लुभा रहा है।