केन्द्रीय बजट जुमलेबाजी का एक और नमूना: दीवान
उद्योगों को भारी निराशा
लुधियाना: पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गत दिवस पेश किए गए बजट को जुमलेबाजी का एक और नमूना करार दिया है।
यहाँ जारी बयान में दीवान ने कहा कि मौजूदा मंदी के हालातों में उम्मीद की जा रही थी कि केंद्र सरकार आम लोगों व खासकर उद्योगों को राहत देगी। लेकिन इसके विपरीत मोदी सरकार ने अपना पुराना रुख अपनाए रखा और एक बार फिर से देश के लोगों और खासकर उद्योगों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश की प्रमुख सरकारी कंपनियों के निजीकरण पर उतारू हो चुकी है। अब सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी में भी अपनी हिस्सेदारी बैठने का मन बना लिया है, जो इससे पहले एयर इंडिया जैसी प्रमुख सरकारी कम्पनियों के संदर्भ में भी ऐसे फैसले ले चुकी है। इसी तरह साल 2022 तक किसानों की आमदन को दोगुना करने का केंद्र सरकार का दावा भी मौजूदा हालातों में सिर्फ एक जुमला ही प्रतीत होता है।