केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने भतीजे वैभव खट्टर के निधन पर जताया शोक
रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को स्थानीय प्रीत विहार कॉलोनी पहुंच कर अपने भतीजे वैभव खट्टर के निधन पर शोक प्रकट किया।
करीब 30 वर्षीय वैभव खट्टर का गत 23 अक्टूबर को बीमारी के चलते अचानक निधन हो गया था। वे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन थे। वैभव के निधन पर दुख प्रकट करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस भी इंसान ने इस धरती पर जन्म लिया है, उसका इस दुनिया से जाना निश्चित है लेकिन मौत के समय के बारे में किसी को कुछ पता नहीं होता, यह सब विधाता ही जानता है। मौत को हमें स्वीकार करना पड़ता है। उन्होंने अपने भाई एवं वैभव के पिता चरणजीत खट्टर, वैभव की माता पुष्पा खट्टर और बहन हिमांशी, जगदीश खट्टर, विजय खट्टर, केशव खट्टर, रमित खट्टर, अमित खट्टर, नीरज खट्टर, ईशान खट्टर सहित अन्य परिजनों का ढांढस बंधाया।
इस दौरान करनाल से विधायक जगमोहन आनंद, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, राजीव जैन, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल तथा जिला प्रशासन से उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, उपमंडलाधीश आशीष कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जवाहर नगर में पहुंचकर पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सतीश आहूजा के निधन पर भी शोक प्रकट किया। सतीश आहूजा का सोमवार को अचानक निधन हो गया था, वे कुछ समय से बीमार थे।