हरियाणा की विशिष्ट सांस्कृतिक छटा बिखरी एमडीयू में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में

हरियाणा की विशिष्ट सांस्कृतिक छटा बिखरी एमडीयू में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में

रोहतक, गिरीश सैनी । हरियाणा की विशिष्ट सांस्कृतिक छटा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब बिखरी। हरियाणवी गीत-संगीत-नृत्य तथा हास्य की खूबसूरत झलकी हरियाणा दिवस कार्यक्रम में देखने को मिली।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण में हरियाणा दिवस की हार्दिक बधाईयां देते हुए कहा कि इस पावन दिवस पर हम सभी को कड़ी मेहनत, ईमानदारी तथा नेक नियति से दायित्त्व निर्वहन करने का आह्वान किया। छात्र एवं युवा कल्याण कार्यालय को इस शानदार कार्यक्रम के लिए कुलपति ने बधाई दी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने युवा वर्ग से समाज, प्रदेश तथा देश की आन-बान-शान को बनाए रखने के लिए कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी तथा युवा वर्ग को अपनी ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में करना चाहिए।

इस कार्यक्रम का संयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा तथा निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। मंच संचालन डा. जगबीर राठी ने किया। आयोजन व्यवस्था सहयोग सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने दिया।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिष्ठित लोक गायक गुलाब सिंह तथा युवा गायक सोमवीर कथूरवाल ने बेहतरीन रागनी प्रस्तुति दी। गायक विकास सातरोड़, रूबिया भारती, विक्रम सिंह, करण सैनी और शालू किराड़ ने सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी।

प्रतिष्ठित कलाकार प्रकाश मलिक तथा टीम ने केएन मेहता गर्ल्ज़ कालेज, फरीदाबाद की टीमों समेत अन्य प्रतिभागियों ने सुंदर हरियाणवी नृत्य प्रस्तुतियां दी। हास्य कलाकार राजकुमार धनखड़ ने हरियाणवी हास्य की छटा कार्यक्रम में बिखेरी। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने संबोधन में हरियाणा दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संपूर्ण विश्वविद्यालय समुदाय का आभार जताया।

प्रतिष्ठित कलाकार जगबीर राठी के लोकप्रिय गीत- बोल तेरे मीठे-मीठे की गूंज कार्यक्रम में रही। हरियाणा दिवस समारोह में हरियाणवी-पंजाबी फ्यूजन नृत्य से कार्यक्रम का समापन हुआ।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा उनकी पत्नी डा. शरणजीत कौर की 22वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर केक कटिंग समारोह का भी आयोजन हुआ। एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, निदेशक सीआरएसआई प्रो. सोनिया मलिक, निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया समेत विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, विवि कर्मी, विद्यार्थी, राजकीय महाविद्यालय, सांपला के प्राचार्य डा. परमभूषण आर्य तथा पं नेकी राम राजकीय महाविद्यालय, रोहतक के प्राचार्य डा. लोकेश बल्हारा आदि मौजूद रहे।