छात्राओं के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध है विवि प्रशासनः कुलपति प्रो सुदेश

महिला विश्वविद्यालय की छात्रा को मिली एराइज़ छात्रवृत्ति।

छात्राओं के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध है विवि प्रशासनः कुलपति प्रो सुदेश

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग की एक छात्रा को प्रतिष्ठित एराइज़ छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है। कुलपति प्रो सुदेश ने चयनित छात्रा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्राओं के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध है।

यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल (यू.पी.ए.सी.सी.) की उप निदेशिका डॉ अंशु भारद्वाज ने बताया कि विवि के समाज कार्य विभाग की छात्रा इंदू को इस छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि सीएसआर बॉक्स द्वारा संचालित एराइज़ छात्रवृत्ति का उद्देश्य भारत में सामाजिक विज्ञान और विकासात्मक क्षेत्रों में अध्ययन को प्रोत्साहित करना है।

समाज कार्य विभाग की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ दीपाली माथुर ने बताया कि मास्टर ऑफ सोशल वर्क के तीसरे सेमेस्टर की छात्रा इंदू को इस छात्रवृत्ति के तहत 25000 रुपये प्रदान किए गए हैं। यह छात्रवृत्ति पूरे भारत से केवल 7 उम्मीदवारों को दी जाती है।