रोजगार के माध्यम से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है विवि प्रशासनः कुलपति प्रो सुदेश

महिला विवि में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित।

रोजगार के माध्यम से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है विवि प्रशासनः कुलपति प्रो सुदेश

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल (यूपीएसीसी) द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित कॉरपोरेट कंपनी कोड क्वोशंट प्राइवेट लिमिटेड ने विजिट की। कुलपति प्रो सुदेश ने अपने संदेश में इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विवि प्रशासन छात्राओं को रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।

यूपीएसीसी की उपनिदेशिका डॉ अंशु भारद्वाज ने बताया कि कंपनी के सीनियर ट्रेनर बलजीत सिंह व आईटी ट्रेनर आशीष ने छात्राओं को कंपनी की पृष्ठभूमि एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस ड्राइव में बीटेक (सी.एस.ई. तथा आई.टी.) की लगभग 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया। सुपर कोडर एवं आईटी ट्रेनर के पद के लिए आयोजित इस ड्राइव में छात्राओं ने लिखित परीक्षा दी। शॉर्टलिस्ट की गई छात्राओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान टी.पी.ओ. डॉ. विनोद सरोहा, प्राध्यापक सुशील एवं छात्राएं मौजूद रही।