छात्राओं को रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है विवि प्रशासनः कुलपति प्रो सुदेश

क्लस्टर प्लेसमेंट ड्राइव में सात छात्राओं का चयन।

छात्राओं को रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है विवि प्रशासनः कुलपति प्रो सुदेश

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के महिला पॉलिटेक्निक की सात छात्राओं का क्लस्टर प्लेसमेंट ड्राइव में मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड द्वारा चयन किया गया है। कुलपति प्रो सुदेश ने चयनित छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्राओं को अपना श्रेष्ठ कौशल प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो सुदेश ने कहा कि विवि प्रशासन छात्राओं को रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।

बीपीएस महिला पॉलिटेक्निक के टी.पी.ओ. सतपाल जाखड़ ने बताया कि मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड इलेक्ट्रिक तारों की निर्माता कंपनी है। चयनित छात्राओं में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की तनीषा, अंजलि, दीक्षा, शगुन सैनी, मधु, साक्षी एवं तमन्ना शामिल हैं। ये छात्राएं कंपनी के गुरुग्राम प्लांट में डिप्लोमा ट्रेनी के रूप में कार्य करेंगी। इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. संकेत विज, यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल के निदेशक प्रो विजय नेहरा, उप निदेशक डॉ अंशु भारद्वाज एवं पॉलिटेक्निक की प्राचार्या किरण जिंदल मौजूद रहे।

इससे पूर्व कुलपति प्रो सुदेश ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाली कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं से भी संवाद किया और उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने टॉपर छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान कन्या गुरुकुल की प्राचार्या सुमिता सिंह तथा शिक्षिका संगीता व नीलम मौजूद रहे।