यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का 12वीं कक्षा का रिजल्ट शानदार रहा। कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. विनीता शुक्ला ने बताया कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में स्कूल का परीक्षा शत-प्रतिशत रहा। नॉन मेडिकल में कौशल 89 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम रहे। वहीं मेडिकल में तेजल 89 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रही। कॉमर्स में खुशी 91 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम, कनिका 86.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा राधिका 85.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। प्रो. विनीता शुक्ला के 12वीं कक्षा में पास होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।