स्वस्थ जीवन शैली के लिए खेल से जुड़े विवि कर्मीः डा. कृष्ण कांत

रोहतक, गिरीश सैनी। खेल का कार्यालयी कार्य संस्कृति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आज जरूरत है कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए एम्प्लाइज खेल से जुड़े। एमडीयू एम्पलाइज क्रिकेट टीम से रूबरू होते हुए कुलसचिव डा. कृष्ण कांत ने ये बात कही।
एमडीयू एम्प्लाइज क्रिकेट टीम के कप्तान राजकुमार और उप कप्तान डा. विपिन सैनी ने कुलसचिव डा. कृष्ण कांत को कुलसचिव बनने पर टीम की तरफ से पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान कुलसचिव को एमडीयू एम्प्लाइज क्रिकेट टीम की उपलब्धियों से अवगत करवाया गया।
कुलसचिव ने एम्प्लाइज क्रिकेट टीम की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सभी टीम सदस्यों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने जीवन में खेल की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि एमडीयू में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए और विवि कर्मियों को खेल एवं खेल मैदान से जोड़ने के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे।
इस दौरान पीआरओ पंकज नैन सहित टीम के अन्य सदस्य- नरेन्द्र शीलक, दीपक कुमार, गौरव दूरेजा, राजेश रोहिल्ला, राजेश शर्मा, प्रवीन कुमार, सुनील कुमार, योगेन्द्र सिवाच, रामबीर राणा, पवन कुमार मौजूद रहे।