रोहतक जिले में अब तक 4557.03 मीट्रिक टन धान व 3794.20 मीट्रिक टन बाजरा की खरीदः डीसी अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला की मंडियों में अब तक 4557.03 मीट्रिक टन धान तथा 3794.20 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है। शुक्रवार को जिला में 220.3 मीट्रिक टन धान व 222.60 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई।
रोहतक मंडी में 3037.23 मीट्रिक टन ग्रेड-ए किस्म का धान, महम मंडी में 978.10 मीट्रिक टन 1509 किस्म का धान तथा सांपला मंडी में 541.70 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। मंडियों से उठान का कार्य भी जारी है। कलानौर मंडी में अब तक 867.45 मीट्रिक टन, महम मंडी में 1619.15 मीट्रिक टन, रोहतक मंडी में 306.80 मीट्रिक टन तथा सांपला मंडी में 1000.80 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है।
उपायुक्त अजय कुमार ने किसानों का आह्वान किया है कि वे धान की फसल की कटाई के उपरांत फसल अवशेषों को आग न लगाएं। किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें।