गौड़ शिक्षण महाविद्यालय में वैल्यू एडेड कार्यशाला शुरू

गौड़ शिक्षण महाविद्यालय में वैल्यू एडेड कार्यशाला शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में वैल्यू एडेड कोर्स कार्यशाला शुरू हुई। बतौर रिसोर्स पर्सन व ट्रेनर, विनय ग्रोवर ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का महत्व बताते हुए कहा कि हमारी कार्य प्रणाली टेक्नोलॉजी पर आधारित होती जा रही है, जिसके लिए स्वयं को अपडेट करना जरूरी है। उन्होंने कंप्यूटर स्किल, कम्युनिकेशन स्किल व इंटरव्यू स्किल्स के बारे में भी चर्चा की।

 

कोर्स कन्वीनर डॉ गीता रानी ने बताया कि इस कार्यशाला में आईटी की सामान्य जानकारी के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट पर जोर देते हुए बेसिक एमएस वर्ड, एक्सल, एक्सेस में काम करना सिखाया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन शैक्षिक कार्यों से सम्बन्धित स्किल्स भी सिखाई जाएंगी। इस दौरान डॉ विनोद कुमार, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री, पूनम देवी, पवन, निधि अत्री, राखी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।