दोआबा कालेज में वन महोत्सव मनाया गया
जालन्धर, 27 जुलाई, 2022: दोआबा कालेज के एनएसएस विभाग तथा भारत सरकार के विशेष प्रोग्राम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत वनमहोत्सव मनाया गया जिसके अंतर्गत प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अर्शदीप सिंह- संयोजक एनएसएस, प्रो. सुखविंदर सिंहृ- संयोजक, एक भारत श्रेष्ठ भारत, डा. राकेश कुमार, डा. सुरेश मागो, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने विभिन्न पौधों का कॉलेज कैम्पस में पौधारोपण किया। इसमें अमलतास एवं गुलमोहर पौधों का रोपण किया गया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि वनमहोत्सव के प्रत्येक विद्यार्थी को बतौर वृक्षमित्र की जिम्मेदारी दी गई ताकि वह पौधे को सारा साल उसकी देखभाल कर के उसे एक बढिय़ा वृक्ष के रूप में देख रेख कर सकें। डा. भंडारी ने कहा कि सावन के महीने में कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थियों को वातावरण को बढिय़ा बनाने हेतू समय समय पर विभिन्न पौधों को लगाया जा रहा है ताकि कैम्पस में शुद्ध वातावरण एवं ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।