निबंध लेखन में वंशिका रही प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ व राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय - "संवैधानिक मूल्यों की प्रासंगिकताः वर्तमान समय में चुनौतियां और समाधान" रहा। छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सीमा व पूजा ने निभाई। वंशिका प्रथम, चेतना दूसरे तथा वर्षा व रितिका तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. निशा हुड्डा एवं राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ. अर्चना सहित अन्य मौजूद रहे।