सुशासन सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगाः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के दौरान प्रशासन गांव की ओर के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। सुशासन सप्ताह के प्रथम दिन सरकारी कार्यालयों व गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्रामीण व पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। सुशासन सप्ताह की गतिविधियों के दौरान ग्राम सचिवों द्वारा गांव में जाकर गांव की समस्याओं को मौके पर गूगल फॉर्म में डाला जाएगा। सुशासन सप्ताह के तहत विकास एवं पंचायत, राजस्व, शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास व अन्य संबंधित विभागों द्वारा गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने बताया कि उनके कार्यालय द्वारा सुशासन सप्ताह के संदर्भ में संबंधित विभागों को पत्र जारी कर उनकी जिम्मेदारियां निर्धारित की जा रही है।