बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग, रोहतक द्वारा जागरूकता के लिए विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता स्थानीय सिरतार संस्थान में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों ने रेडियो जिंगल, गायन व कविता आदि में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी ने बताया कि लिंगानुपात में सुधार करने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में विभिन्न विषयों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आशीष प्रथम, द्वितीय शकुंतला व राधा रानी तृतीय रहे। कार्यक्रम में पीपीओ करमिंदर कौर, खंड शिक्षा अधिकारी महम सरिता, सीडीपीओ डिंपल, दमयंती मंजू व कमलेश आदि मौजूद रहे। /02/08/2024