राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एमडीयू में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस विभाग में आयोजित प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष प्रो. नसीब सिंह गिल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की महता पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रो. बी. नरसिम्हन, डा.अजीत कुमार तथा डा.प्रीति गुलिया ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
उधर एमडीयू के डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट तथा फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज द्वारा भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर रंगोली, स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, प्रस्ताव लेखन, संभाषण तथा वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डीन, लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़ ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। डा. केके शर्मा ने बताया कि विजेताओं को 28 फरवरी को पुरस्कार दिया जाएगा।