कलरव-2024 में विभिन्न प्रतियोगिताएं रही आकर्षण का केंद्र
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में आयोजित कलरव-2024 सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रही। प्राचार्य डॉ परम भूषण आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के प्रतिभा प्रदर्शन का मंच हैं।
मंच संचालन निधि ने किया। कलरव-2024 सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कविता, नाटक, रागिनी, नृत्य, फैंसी ड्रेस आदि का आयोजन किया गया। विजेताओं को प्राचार्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी डॉ दीपक लठवाल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्राध्यापक व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। (16/02/2024)