समाजसेवी राजेश जैन के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
हरियाणा, गुजरात , हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने भेजा बधाई संदेश।
रोहतक, गिरीश सैनी। शहर की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा एलपीएस बोसार्ड के एमडी एवं समाजसेवी राजेश जैन के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर भण्डारे, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए। हरियाणा, गुजरात व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने जैन को उनके जन्मदिन पर बधाई संदेश भेजे।
महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर बाबा करण पुरी, महामंडलेश्वर परमानंद, महंत रामसुखदास महाराज, मेयर मनमोहन गोयल व युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर की मौजूदगी में समाजसेवी राजेश जैन ने भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा महावीर लाईब्रेरी में केक काटा। इसके बाद उन्होंने भण्डारे की गाड़ी को झंडी दिखाकर पीजीआईएमएस व कलानौर आश्रम के लिए रवाना किया। कन्हेली रोड संस्थान में पांचवी मंजिल का उद्घाटन करने के बाद वहां बच्चों के साथ केक काटा।
स्थानीय आम्बेडकर चौक पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। इसके बाद पुरानी आईटीआई मैदान स्थित बाबा बालक पुरी मेमोरियल पार्क में पौधरोपण किया।
इस दौरान रोटरी क्लब सफायर के प्रधान डॉ. चन्द्र गर्ग, सीए सुशील जैन, नरेश जैन, सुभाष तायल, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, राजीव बेरीवाल, प्रदीप जैन, अतुल जैन, राकेश जैन, शलेष जैन, रामदिया, अनिता सहित अन्य मौजूद रहे।