कुलपति ने दी बी. फार्मेसी तथा एम.फार्मेसी पाठ्यक्रमों की टर्म एंड वेकेशन के शेड्यूल को मंजूरी
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने फार्मेसी विभाग में सत्र 2023-2024 संचालित बी. फार्मेसी तथा एम.फार्मेसी पाठ्यक्रमों की टर्म एंड वेकेशन के शेड्यूल को मंजूरी प्रदान कर दी है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि बी. फार्मेसी के प्रथम सेमेस्टर की प्रथम टीचिंग टर्म की कक्षाएं 14 अगस्त से 9 नवंबर 2023 तक, दूसरे, चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की प्रथम टीचिंग टर्म की कक्षाएं 1 जनवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक, तीसरे सेमेस्टर की प्रथम टीचिंग टर्म की कक्षाएं 1 सितंबर से 9 नवंबर 2023 तक तथा पांचवें व सातवें सेमेस्टर की प्रथम टीचिंग टर्म की कक्षाएं 21 जुलाई 2023 से 9 नंबर 2023 तक आयोजित की जाएंगी। प्रो. तनेजा ने बताया कि एम. फार्मेसी की प्रथम सेमेस्टर की प्रथम टीचिंग टर्म की कक्षाएं 2 अगस्त से 9 नवंबर 2023 तक, दूसरे व चौथे सेमेस्टर की प्रथम टीचिंग टर्म की कक्षाएं 1 जनवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक तथा तीसरे सेमेस्टर की प्रथम टीचिंग टर्म की कक्षाएं 26 जुलाई से 9 नवंबर 2023 तक आयोजित की जाएंगी। कुलसचिव ने बताया कि बी. फार्मेसी व एम. फार्मेसी के उपरोक्त पाठ्यक्रमों की दिवाली व होली अवकाश, दूसरी टीचिंग टर्म, परीक्षाएं, ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश बारे विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।