कुलपति ने किया विजुअल आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुक्रवार को टैगोर सभागार के गैलेंट्री गैलरी में विजुअल आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों की बनाई कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक अत्रे इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
विजुअल आर्ट्स विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने प्रदर्शनी संबंधित ब्रीफिंग दी। विभाग के प्राध्यापक डॉ. अंजलि दूहन, संजय कुमार तथा राजेश चौहान ने विद्यार्थियों को कृतियों बारे बताया। प्रदर्शनी में विभाग के विद्यार्थियों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। इसमें लैंडस्केप, पोर्ट्रेट, प्रिंट, एब्स्ट्रेक्ट आर्ट, स्कल्पचर आदि कला विधाएं शामिल रहीं। डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा भी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे।