कुलपति ने किया फील्ड एमीशन स्कैनिंग इलैक्ट्रन माइक्रोस्कोप का लोकार्पण
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बुधवार को विवि की आर्यभट्ट सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लैबोरेट्री (एसीआईएल) में फील्ड एमीशन स्कैनिंग इलैक्ट्रन माइक्रोस्कोप (एफईजी-एसईएम) को विवि समुदाय को समर्पित किया। एफईजी-एसईएम पदार्थ विज्ञान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला प्रभावी यंत्र है।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एसीआईएल को आधुनिकतम प्रयोगशाला के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस उन्नत प्रयोगशाला में नवीनतम यंत्र तथा प्रौद्योगिकी मुहैया करवाई जा रही है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर एसीआईएल की विवरणिका भी जारी की। उन्होंने एआईसीएल भवन में स्थापित विभिन्न प्रयोगशालाओं की विजिट की तथा प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों से संवाद किया।
एसीआईएल की निदेशिका प्रो. सपना गर्ग ने एसीआईएल में उलपब्ध शोध सुविधाओं एवं संचालित कार्यशालाओं बारे बताया। एसीआईएल उप निदेशक डा. अनिल ओहलान तथा शोधार्थी प्रिया ने एफईजी-एसईएम के महत्व तथा कार्यप्रणाली बारे जानकारी दी। गौरतलब है कि एफईजी-एसईएम के जरिए इमजिंग टेक्नीक का कार्य निष्पादित किया जाता है, जिसका मैटिरियल साइंस में विशेष महत्व है।
इस दौरान डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. अरूण नंदा, एसीआईएल उप निदेशक डा. राकेश कुमार मरवाह, प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ, प्रो. जेएस लौरा, प्रो. अनिल छिल्लर, प्रो. नसीब सिंह गिल, प्रो. दलीप सिंह, प्रो. विनीता हुड्डा, प्रो. अंजू धीमान, डा. रीतू गिल, डा. केके शर्मा, डा. अमिता सुनेजा, डा. पूजा सुनेजा, डा. विजय कुमार, डा. एस.के. तिवारी, डा. नवीन कुमार, डा. हरिओम, डा. एकता नरवाल, समेत अन्य प्राध्यापक, शोधार्थी एवं एआईसीएल कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर एसीआईएल परिसर में पौधारोपण भी किया गया।