कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया विद्यार्थियों से सीधा संवाद
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद कार्यक्रम चलाते हुए वीरवार को हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस तथा बायो एंड नैनो टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों से बातचीत की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से कहा कि वे बिना किसी झिझक के अपनी समस्याएं सीधी उनके समक्ष रख सकते हैं। विश्वविद्यालय में शिक्षा तथा संबंधित गतिविधियों के लिए बेहतर वातावरण देना उनकी प्राथमिकता है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से मिले तथा विद्यार्थियों से पूछा कि उनकी नियमित कक्षाएं लग रही हैं या नहीं। उन्होंने जानकारी हासिल की कि विद्यार्थी प्रयोगशालाओं का समुचित प्रयोग कर रहे हैं या नहीं। विद्यार्थियों ने कुलपति के समक्ष सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बताया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से कहा कि अगर वे कक्षा में उन्हें कुछ नहीं बताना चाहते हैं, तो सीधे उनके पास आकर भी जानकारी दे सकते हैं। कुलपति ने विद्यार्थियों से भी नियमित रूप से कक्षाओं में आने तथा प्रयोगशालाओं का समुचित उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वे नियमित रूप से विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते रहेंगे।
15/02/2024