कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विभिन्न शैक्षणिक विभागों का दौरा कर अध्ययन कार्य व सुविधाओं की जांच की
हिसार , गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार को शैक्षणिक खण्ड-7 में स्थित विभागों का दौरा किया। कुलपति ने विभागों में कक्षाओं के अध्ययन कार्य, प्रयोगशालाओं तथा अन्य सुविधाओं की जांच की।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थियों के सृजनात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है कि कक्षाएं नियमित व नियमानुसार लगे। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों को निर्देश भी दिए। कुलपति ने कहा कि शिक्षा सत्र की शुरुआत से ही विद्यार्थियों को कक्षाओं में आने की आदत डालनी होगी। इसके लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि वे विद्यार्थियों को कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित करें, साथ ही निर्धारित समय पर अपनी कक्षाएं भी लें। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक, शोध व अन्य गतिविधियों का स्तर बढ़ाने के लिए हर शिक्षक व कर्मचारी को अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा। उन्होंने शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाए जाने का निरीक्षण किया। कुलपति ने शैक्षणिक कक्ष संचालन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। शैक्षणिक खंड-7 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। शैक्षणिक खंड-7 में इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग, एप्लाइड साईक्लॉजी, डाटा साइंस तथा जूलॉजी विभाग है।