कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने लिया बीटेक प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया का जायजा

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने लिया बीटेक प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया का जायजा

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने वीरवार को राधाकृष्णन सभागार में आयोजित की जा रही बीटेक पाठ्यक्रम प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्रवेश प्रक्रिया व्यवस्था का जायजा लेते हुए प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों से इंटरैक्ट किया। उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया संचालित कर रहे अधिकारियों, प्राध्यापकों तथा ऑफिसियल से भी प्रवेश प्रक्रिया संबंधित फीडबैक ली। कुलपति ने विशेष रूप से प्रवेशार्थियों से संवाद किया।

निदेशक यूआईईटी प्रो. युद्धवीर सिंह ने प्रवेश प्रक्रिया संबंधित ब्रीफिंग दी। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राहुल ऋषि ने अपने इनपुट्स दिए। इस निरीक्षण तथा इंटरैक्शन के दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक आईएचटीएम एवं सीएलएएस प्रो. आशीष दहिया साथ रहे।

गौरतलब है कि ज्यादातर प्रवेशार्थियों तथा अभिभावकों ने एमडीयू को प्रदेश तथा राष्ट्र का अग्रणी विश्वविद्यालय बताते हुए, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर तथा उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए, बेहतरीन प्लेसमेंट तथा अनुकूल शैक्षणिक माहौल की तारीफ करते हुए इस विश्वविद्यालय तथा यूआईईटी को अपना पसंदीदा विकल्प बताया।