जूलॉजी, बॉटनी व एनवायरमेंटल साइंस विभागों की शिक्षण व्यवस्था एवं शोध कार्यों का जायजा लिया कुलपति ने

जूलॉजी, बॉटनी व एनवायरमेंटल साइंस विभागों की शिक्षण व्यवस्था एवं शोध कार्यों का जायजा लिया कुलपति ने

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बुधवार को जूलॉजी, बॉटनी व एनवायरमेंटल साइंस विभागों का दौरा कर वहां की शिक्षण व्यवस्था एवं शोध कार्यों का जायजा लिया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सबसे पहले जूलॉजी विभाग पहुंचे। विभागाध्यक्षा प्रो. विनीता शुक्ला ने कुलपति को विभाग की शैक्षणिक एवं शोध उपलब्धियों बारे जानकारी दी। कुलपति ने जूलॉजी विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं की विजिट की और शोधार्थियों से उनके शोध कार्यों के उद्देश्य एवं प्रगति बारे जाना।

तदुपरांत कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बॉटनी विभाग का दौरा किया। विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता सहरावत तथा वरिष्ठ प्रोफेसर डा. पुष्पा दहिया समेत विभाग के प्राध्यापकों ने कुलपति को विभाग में संचालित शिक्षण एवं शोध कार्य बारे जानकारी दी। कुलपति ने विभाग की कक्षाओं और प्रयोगशालाओं की विजिट की और विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों से संवाद करते हुए विभाग बारे फीडबैक लिया।

इसके बाद कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पर्यावरण विज्ञान विभाग में प्रयोगशालाओं में शोध कार्य कर रहे शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से इंटरैक्शन किया। प्राध्यापक प्रो. जेएस लौरा समेत अन्य शिक्षकों से कुलपति ने विभाग की शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों बारे जानकारी प्राप्त की।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस विजिट में विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों को गुणवत्तापरक शैक्षणिक एवं शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कुलपति के ओएसडी डा. राजीव शर्मा तथा पीआरओ पंकज नैन साथ रहे।