महानगर लुधियाना का ट्रैफिक सिस्टम बूरी तरह फेल : पुष्पिंदर सिंगल
स्थानीय निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है
लुधियाना: भाजपा लुधियाना के जिला उपाध्यक्ष पुष्पिंदर सिंगल ने कहा कि महानगर लुधियाना का ट्रैफिक सिस्टम बहुत ही बूरी तरह फेल हो चूका है। इसको सुधरने के लिए पंजाब सरकार का ट्रैफिक सिस्टम हर रोज नए नियमों के प्रयोगों के बावजूद भी बहुत बुरी तरह फेल साबित हो रहा है। इसको लेकर स्थानीय निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सिंगल ने कहा कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के चलते सड़कें सिकुड़ गई हैं। सरपट दौड़ने की बजाए ट्रैफिक लगभग रेंग रहा है। हालात यह है कि 10 -15 मिनट के रास्ते को तय करने में कई बार एक घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है। फिरोजपुर रोड पर बन रहे एलिवेटिड रोड के चलते दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। उस सड़क पर आरती चौक से वेरका मिल्क प्लांट तक का सफर किसी जंग जीतने से कम नहीं है।