वेटरन खिलाड़ी राजकुमार शर्मा ने जीता टेबल-टेनिस में स्वर्ण

इंदौर में होने वाले नेशनल ओपन टेबल-टेनिस टूर्नामेंट के लिए चयनित।

वेटरन खिलाड़ी राजकुमार शर्मा ने जीता टेबल-टेनिस में स्वर्ण

रोहतक, गिरीश सैनी। दिल्ली स्टेट वेटरन टेबल-टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय टेबल-टेनिस टूर्नामेंट में रोहतक के वेटरन टेबल-टेनिस खिलाड़ी राजकुमार शर्मा ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

 

दिल्ली में आयोजित इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय वेटरन टीम का चयन भी किया गया। इंदौर में 17 से 24 फरवरी तक होने वाले नेशनल ओपन टेबल-टेनिस टूर्नामेंट में राजकुमार शर्मा का चयन किया गया है। इस टूर्नामेंट में शर्मा दिल्ली स्टेट का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

राजकुमार शर्मा ने जीत के पश्चात कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक है। किसी भी उम्र में खेल को अपनाने से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए खेलों को अपनाना चाहिए। ध्यान रहे कि राजकुमार शर्मा अब 10वें नेशनल टूर्नामेंट में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले शर्मा हैदराबाद में आयोजित नेशनल टूर्नामेंट में एक रजत, जालंधर व श्रीनगर में हुए टूर्नामेंट में तीन-तीन (एक रजत व दो कांस्य) पदक जीत चुके हैं।