लुवास द्वारा खरकड़ा में पशु चिकित्सा कैंप आयोजित

लुवास द्वारा खरकड़ा में पशु चिकित्सा कैंप आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के पशु चिकित्सा नैदानिक परिसर द्वारा कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार वर्मा के दिशा निर्देशानुसार जिला रोहतक के गांव खरकड़ा में पशु चिकित्सा एवं पशुपालन क्लिनिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान उपमंडल अधिकारी महम डॉ नरेंद्र दहिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। शिविर का संचालन लुवास के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ मनोज रोज और पशुपालन विभाग, रोहतक के उपनिदेशक डॉ. सूर्या खटकड़ के मार्गदर्शन में किया गया।

इस दौरान विभिन्न पशुओं जैसे गाय, भैंस, बैल, कुत्ता आदि की बीमारियों का लुवास विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क इलाज किया गया। पशुओं की समस्याओं जैसे बार बार फिरना, परजीवी, गर्भाधान की जांच, थनैला, ट्यूमर आदि का मौके पर ही निदान किया गया। लगभग 215 पशुपालकों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इसके साथ ही पशुपालकों को खनिज मिश्रण के बारे में भी जागरूक किया गया।

कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने में लुवास वैज्ञानिकों व कैंप आयोजन सम्बन्धित स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंप पशुपालकों के लिए बहुत फायदेमंद है। उन्हें अपने क्षेत्र में ही पशुओं की बीमारी के बारे में जानकारी व विशेषज्ञों द्वारा बीमारियों का मौके पर ही निदान मिल जाता है। टीम में डॉ पंकज कुमार, डॉ नीलेश सिंधु, डॉ संदीप पनिहार, डॉ नीरज अरोड़ा व स्नातकोत्तर विद्यार्थी तथा पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सक डॉ अजय कादयान मौजूद रहे।