कुलपति ने किया बीएड तथा एमएड पाठ्यक्रमों के प्रॉस्पेक्ट्स का लोकार्पण

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय से संबद्ध एजुकेशन कॉलेजों में सत्र 2023-2024 के लिए बीएड तथा एमएड पाठ्यक्रमों की प्रवेश विवरणिका (प्रॉस्पेक्ट्स) का लोकार्पण किया।

कुलपति ने किया बीएड तथा एमएड पाठ्यक्रमों के प्रॉस्पेक्ट्स का लोकार्पण

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय से संबद्ध एजुकेशन कॉलेजों में सत्र 2023-2024 के लिए बीएड तथा एमएड पाठ्यक्रमों की प्रवेश विवरणिका (प्रॉस्पेक्ट्स) का लोकार्पण किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि 91 एफीलियटिड कालेजेस ऑफ एजुकेशन में बीएड तथा एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

इस संबंध में 27 जुलाई से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 20 अगस्त तक ऑनलाइन चॉइस फिलिंग तथा लॉकिंग किया जा सकेगा। प्रवेश संबंधित विवरण एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान ने प्रवेश विवरणिका संबंधित जानकारी दी। बीएड तथा एमएड प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. सतीश मलिक ने प्रवेश प्रक्रिया संबंधित जानकारी दी।

इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो.सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक, शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. नीरू राठी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, प्रोफेसर इंचार्ज यूसीसी प्रो. प्रदीप अहलावत, निदेशक यूसीसी डॉ. जीपी सरोहा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, शैक्षणिक शाखा कर्मी, अधीक्षक खैराती लाल आदि मौजूद रहे।