सीएम नायब सैनी से मिलकर कुलपति ने दिया जीयू के नए परिसर के उद्घाटन का निमंत्रण
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने वीरवार को शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कुलपति ने मुख्यमंत्री को गुरुग्राम विवि के सेक्टर 87 स्थित नए परिसर का उद्घाटन करने के लिए निमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने निमंत्रण स्वीकारते हुए हुए जल्द ही नए परिसर का उद्घाटन करने की बात कही। इस कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को गुरुग्राम विवि की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य जानकारियां दी। उन्होंने पिछले तीन वर्षों में हुए विकास कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। कुलपति ने आम जनता के हित में शुरू की गई निशुल्क फिजियोथेरेपी ओपीडी, विभिन पीएचडी प्रोग्राम्स, बस सुविधा व नैक मान्यता के लिए जारी प्रयासों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी।