कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया पुष्प उत्सव का ब्रोशर लांच

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया पुष्प उत्सव का ब्रोशर लांच

गुजवि, हिसार में पुष्प उत्सव 27 फरवरी को।

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 27 फरवरी को दसवें पुष्प उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने वीरवार को पुष्प उत्सव के ब्रोशर को लांच किया। इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, प्रो. एच.सी. गर्ग, प्रो. अशोक चौधरी, प्रो. यशपाल सिंगला, इंजीनियर सुलतान कौशिक, कार्यकारी अभियन्ता रघुबीर सिंह सुंडा व सलाहकार लेंडस्केप पाला राम मौजूद रहे।  

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि पुष्प उत्सव गुजवि का एक अत्यंत प्रतिष्ठित एवं सृजनात्मक आयोजन है। यह आयोजन हर वर्ष सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने संबंधित पक्षों से इस पुष्प उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।  

कार्यकारी अभियंता रघुबीर सिंह सुंडा ने बताया कि उत्सव में ‘पुष्प सज्जा’, ‘कट फलावर’ तथा ‘गमलों के पौधे’ श्रेणियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उत्सव को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। श्रेणी ए ‘पुष्प सज्जा’ में सेंटर टेबल विद फ्रेश फ्लॉवर्स, फॉर कॉर्नर विद फ्रेश फलावर्स, फॉर कॉर्नर विद ड्राई फलावर्स, मिक्स फ्लावर्स अरेंजमेंट फॉर ए कॉर्नर, बूके तथा गारलैंड (हार) शामिल हैं। श्रेणी ‘बी-कट फलावर’ में रोज, ग्लेडियोलस, डाहलिया, लिलियम, कारनेशन, एंटीरिनम, गेरबेरा, मेरीगोल्ड, स्टॉक, सालविया, केलेंडुला, अस्टर तथा कोई भी फ्लावर शामिल हैं। श्रेणी ‘सी-गमलों के पौधों’ में डाहलिया इन पॉटस, पेंसी, पेटुनिया, वरबिना, फलोक्स, सिनेरिया, मेरीगोल्ड अफ्रीकन, मेरीगोल्ड फ्रैंच, स्टोक, एंट्री हनम, सालविया, डिमोरपोटिका, केल, मेसेम्बरी वरथीमम (आइस प्लांट), कैलेंडुला, अस्टर, लिलियम व कोई अन्य फलावर, बोंसाई प्लांटस, केक्टी, सकुलेंट, मिनी गार्डन पोर्टेबल, फोलिएज प्लांटस, बोगेनविलिया, फर्न कलेक्शन, पामस (तीन किस्म), पुन: उपयोग पदार्थों से प्लांटेशन/इनोवेटिव आइडिया, हैंगिंग पोट्स तथा इम्यूनिटी बूस्टर प्लांट/मेडिसिनल प्लांट्स शामिल हैं। सभी श्रेणियों के विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

15/02/2024