कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया ओडीएल एवं ऑनलाइन कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया का शुभारंभ

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया ओडीएल एवं ऑनलाइन कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया का शुभारंभ

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग एंड ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से ओडीएल एवं ऑनलाइन कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया का शुभारंभ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया। इन कोर्सेज के लिए विद्यार्थी 31 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इनमें 7 पोस्ट ग्रेजुएट, 3 अंडरग्रेजुएट, 12 डिप्लोमा तथा 17 सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि ये कोर्स नियमित कोर्स की तरह मान्य हैं और नियमित कोर्स करने वाले विद्यार्थी भी अपने कोर्स के साथ इन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। गुजवि के नियमित कोर्स में दाखिल विद्यार्थी यदि इन कोर्स में दाखिला लेते हैं तो उनको फीस में भी 25 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है। इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, निदेशक प्रो. खुजान सिंह, डॉ. सुनयना, डॉ. विजेन्द्र, इंजी. विनोद गोयल, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. शकुंतला, डॉ. रितु, डॉ. पूनम, डॉ. संध्या, अशोक कुमार, राकेश कुमार, नीरज वर्मा आदि मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग एंड ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा ग्रहण करने का एक सुनहरा मौका है। इसके माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के कौशल विकास का विशेष ख्याल रखा गया है। 17 सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू किया गया है। ये सर्टिफिकेट कोर्स सरकारी नौकरियों के लिए भी मान्य होंगे। इसके अतिरिक्त वाइले इंडिया प्रा लि के साथ किए गए एमओयू के तहत ऑनलाइन व ओडीएल कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन वीडियो लेक्चर तथा ई-बुक्स उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

पीजी कोर्स में एमए मास कम्युनिकेशन, एमबीए, एमकॉम व एमसीए तथा  यूजी कोर्स में बीकॉम शामिल हैं। ओडीएल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एमएससी मैथमेटिक्स, एमए मास कम्युनिकेशन, एमबीए, एमकॉम, एमसीए, एमए इंगलिश तथा यूजी कोर्स में बीए मास कम्युनिकेशन व बीए शामिल हैं। 

ओडीएल एवं ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्सिज में डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (ऑनलाइन), डिप्लोमा इन द श्रीमद भगवद गीता (ऑनलाइन), डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (ओडीएल), डिप्लोमा इन डेटा साइंस (ओडीएल), डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स (ओडीएल), डिप्लोमा इन सप्लाई चेन एनालिटिक्स (ओडीएल), डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मार्केट (ओडीएल), डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (ओडीएल), डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल हेल्थ एंड सेफ्टी (ओडीएल), डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग (ओडीएल), डिप्लोमा इन फूड क्वालिटी एश्योरेंस (ओडीएल), डिप्लोमा इन सोलिड एंड हजार्डस वेस्ट मेनेजमेंट (ओडीएल) शामिल हैं। 

इसके अतिरिक्त ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सिज में सर्टिफिकेट इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन ऑटोकेड, सर्टिफिकेट इन आइटी डेस्कटॉप एंड हार्डवेयर स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन ऑफिस एसिसटेंस, सर्टिफिकेट इन कोरल ड्रा, सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजानिंग, सर्टिफिकेट इन वीडियो एडीटिंग, सर्टिफिकेट इन इंगलिश कम्युनिकेशन एंड साफ्ट स्किल्स, सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड एक्सेल, सर्टिफिकेट इन आइटी नेटवर्क स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आइटी स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आइटी सिक्योरिटी स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन फोटो एडीटिंग, सर्टिफिकेट इन एडोब डीटीपी, सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन सी एंड सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग व सर्टिफिकेट इन वीडियो फिल्म प्रोडक्शन (ओडीएल) शामिल हैं। दाखिलों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी गुजवि की वेबसाइट ddegjust.ac.in व ddegjustonline.ac.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।  इसके अतिरिक्त किसी भी सहायता के लिए मोबाइल नम्बर 9812399111 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।