कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कपिला गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कपिला गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा चलाए गए वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा कपिला गौशाला, हिसार में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए मोरिंगा का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि पेड़ों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ानी चाहिए। उन्होंने वाईआरसी के पौधारोपण अभियान की  सराहना करते हुए गौशाला में मोरिंगा, नीम, जामुन, अमरूद, गुलमोहर, अशोक, कनेर व पपीता आदि के 51 पौधे लगवाए। कुलपति ने गायों को चारा व गुड़ खिलाया तथा गौशाला में श्रमदान भी किया। कपिला गौशाला समिति की ओर से कुलपति प्रो नरसीराम बिश्नोई का पुष्पगुचछ देकर स्वागत किया गया।

वाईआरसी कोऑर्डिनेटर डॉ महावीर प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम में वाईआरसी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान प्रो. सी.पी. कौशिक, डॉ पंकज, वाईआरसी फील्ड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र श्योराण, गौशाला समिति प्रधान भीमसेन असीजा, विजय ढल, देशराज मनचंदा, सुनील कटारिया, डॉ महिपाल मुंजाल, प्रवीण वर्मा, महेश नारंग, नीरज धींगड़ा आदि मौजूद रहे।