विश्व पर्यावरण दिवस पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया पौधारोपण

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी वैश्विक चुनौती है। कार्बन उत्सर्जन कम करने के साथ-साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है। प्रो. नरसी राम बिश्नोई बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर गुरु जम्भेश्वर महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान परिसर में पौधारोपण करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुजवि पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता लगातार बढ़ाते हुए पर्यावरण फ्रेंडली योजनाएं बना कर उन्हें लागू कर रहा है। विवि द्वारा प्रतिवर्ष कई हजार पौधे न केवल रोपित किए जाते हैं, बल्कि उनका संरक्षण भी किया जाता है।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। इस दौरान प्रो. संदीप राणा, प्रो. देवेन्द्र कुमार, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. योगेश चाबा, प्रो. मनोज दयाल, प्रो. संदीप आर्य, प्रो. खुजान सिंह, प्रो. किशनाराम बिश्नोई, डा. बिजेन्द्र दहिया, रघुवीर सुंडा व पाला राम मौजूद रहे।