कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया विद्यार्थियों की शैक्षणिक उन्नति तथा व्यक्तित्व विकास पर फोकस करने का आह्वान

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया विद्यार्थियों की शैक्षणिक उन्नति तथा व्यक्तित्व विकास पर फोकस करने का आह्वान

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में जनवरी 2025 सेमेस्टर में विद्यार्थियों के ज्ञान विस्तारण, कौशल विकास तथा क्षमता-संवर्धन के लिए विभिन्न संगोष्ठियों, कार्यशालाओं तथा विस्तार व्याख्यान व परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मंगलवार को सभी विभागाध्यक्षों से विद्यार्थियों की शैक्षणिक उन्नति तथा व्यक्तित्व विकास पर फोकस करने का आह्वान किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस बैठक में शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए प्रैक्टिकल तथा एक्सीपीरेंसियल लर्निंग को प्राथमिकता देने तथा विषयगत तकनीकी स्किल्स विद्यार्थियों को मुहैया कराने को कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में कन्टीन्यूअस कॉम्प्रिहेंसिव इवेल्यूएशन को प्रभावी ढंग से विवि में लागू करने की जरूरत है। कुलपति ने पीएचडी शोधार्थियों के शोध क्षमता विकास के लिए कार्यशाला तथा विशेष व्याख्यान आयोजन करने का परामर्श दिया।

इस बैठक में सर्वसम्मति से पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र में दो बार करने का निर्णय लिया गया। वहीं, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में भी साल में दो बार प्रवेश का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कैलेंडर नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी विभागाध्यक्षों से एमडीयू की प्रगति यात्रा में योगदान देने का आह्वान किया। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बैठक में अपने इनपुट्स दिए। विभागाध्यक्षों ने भी बैठक में शैक्षणिक उन्नयन के लिए सुझाव दिए। विभागाध्यक्षों ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के कार्यकाल के छह वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई दी।