कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यूनिफेस्ट-2024 के सफल आयोजन के लिए बधाई दी
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों तथा विविध इवेंट्स के बेहतरीन आयोजन के लिए सुनियोजित, योजनाबद्ध प्रयास करेगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यूनिफेस्ट-2024 की समीक्षा बैठक में ये उद्गार व्यक्त किए। कुलपति ने कहा कि भविष्य में यूनिवर्सिटी इवेंट्स आयोजन में इवेंट मैनेजमेंट के लिए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यूनिफेस्ट-2024 का संस्थागत फीडबैक तथा प्रतिभागी फीडबैक भी लिया जाएगा, ताकि भविष्य में यूथ फेस्टिवल को और बेहतर ढंग से आयोजित किया जा सके। इस बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने अपने बहुमूल्य इनपुट दिए।
आयोजन सचिव प्रो. दिव्या मल्हान, प्रो. सुनीता सैनी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी सहित अन्य आयोजन समिति संयोजकों ने भी बैठक में सुझाव दिए। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यूनिफेस्ट-2024 के सफल आयोजन के लिए आयोजन टीम को हार्दिक बधाई दी।