कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने 29 शोधार्थियों को किया पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने 29 शोधार्थियों को किया पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 29 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में आईएचटीएम से रणधीर, इमसॉर से नीरज चौहान, कॉमर्स से रजनी व बरखा, कंप्यूटर साइंस से पूनम, फिजिक्स से रविन्द्र सिंह व सुमन, गणित से भारती, नीरज कुमार व अनुष्का, केमिस्ट्री से रेणु, बॉटनी से नीतू, सोनिया, नेहा यादव व नवीन कुमार, जूलॉजी से गरिमा व अन्नु, जेनेटिक्स से सुमन, बायोटेक्नोलॉजी से पूजा व स्वीटी, माइक्रोबायोलॉजी से सूर्या, विधि से नीरज, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से ललित गांधी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से प्रदीप कुमार, फार्मास्यूटिकल साइंसेज से रेणु, एजुकेशन से कुसुम लता, फिजिकल एजुकेशन से विकास कुमार, इतिहास से मोनू व श्वेता शामिल हैं।