कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने वर्ष 2025 में मदवि की प्रस्तावित योजनाओं व कार्यक्रमों पर की चर्चा
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने कुलपति कार्यालय में विवि के आला अधिकारियों तथा संकायों के डीन के साथ वर्ष 2025 में विवि की प्रस्तावित योजनाओं व कार्यक्रमों बारे व्यापक चर्चा की। इस दौरान विवि के भविष्योन्मुखी रोड मैप बारे भी मंथन किया गया।
कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2025 में विवि में संविधान गौरव कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, विभिन्न सेमिनार, कार्यशाला, कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का भी निरंतर आयोजन होगा। विद्यार्थियों की एम्प्लॉयबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।