कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने खुश रहने के लिए स्वस्थ रहे, व्यस्त रहे, मस्त रहे का मंत्र दिया
एमडीयू में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस मार्च निकाला गया।
रोहतक, गिरीश सैनी। तनाव और अवसाद मनुष्य के लिए घातक है। व्यस्त जीवन शैली में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से निपटना एक चुनौती है।आज जरूरत है तनाव बारे समाज को जागरूक करने की, इससे बचाव के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की। यह उद्गार एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बुधवार को मनोविज्ञान विभाग, हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री तथा छात्र कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के उपलक्ष्य में आयोजित मेंटल हेल्थ अवेयरनेस मार्च को हरी झंडी दिखाते हुए व्यक्त किए।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने प्रभावी संबोधन में कहा कि आज के दौर में मानसिक स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि व्यस्त जीवन शैली में हर इंसान तनाव से जूझ रहा है। आज के बदलते सामाजिक वातावरण में इंसान भीड़ में भी अकेला है। आज एक दूसरे की केयरिंग-शेयरिंग की जरूरत है। मनोविज्ञान के विद्यार्थी इस दिशा में हमारे हैप्पीनेस एंबेसडर के तौर पर कार्य करें।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि इस दिशा में एमडीयू की हैप्पीट्यूड लेबोरेटरी सराहनीय प्रयास कर रही है। इस दिशा में प्रयास तेज करने की जरूरत है। मानसिक स्वास्थ्य संतुलन बेहद जरूरी है। तनाव दूर करने के लिए शारीरिक गतिविधियां जरूरी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल एडिक्शन से बचते हुए खेल मैदान से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने जीवन में खुश रहने के लिए स्वस्थ रहे, व्यस्त रहे, मस्त रहे का मूल मंत्र साझा किया।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, कांटों पर चलकर मिलेंगे साए बहार के गीत सुनाकर जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. सर्वदीप कोहली ने आभार जताया। हैप्पीट्यूड लेबोरेट्री इंचार्ज प्रो. अंजली मलिक ने स्वागत भाषण दिया। हैप्पीट्यूड लेबोरेटरी इंचार्ज प्रो. दीप्ति हुड्डा ने समन्वयन-संचालन किया। इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, डीन, सोशल साइंसेज प्रो. सेवा सिंह दहिया, प्रो. शालिनी सिंह, प्रो. विनीता शुक्ला, डा. प्रतिमा देवी, डा. बिन्दु अहलावत, डा. राजेश कुमार, डा. प्रताप सिंह, डा. प्रताप राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, नरेश अहलावत सहित मनोविज्ञान, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, पत्रकारिता एवं जनसंचार, इकोनॉमिक्स समेत अन्य विभागों के विद्यार्थी मौजूद रहे। ये मार्च हैप्पीनेस पार्क से विवेकानंद लाइब्रेरी, परीक्षा भवन, डीडीई भवन से विभिन्न विभागों से होते हुए प्रशासनिक भवन तक निकाला गया।