कुलपति प्रो. सुदेश ने स्वस्थ रहने के लिए पोषक खानपान अपनाने का आह्वान किया

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 ग्रामीणों की जांच।

कुलपति प्रो. सुदेश ने स्वस्थ रहने के लिए पोषक खानपान अपनाने का आह्वान किया

गोहाना, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर भगत फूल सिंह महिला विवि के एमएसएम आयुर्वेद संस्थान द्वारा निकटवर्ती गांव कासंडा के राजकीय प्राइमरी स्कूल में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि, महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने इस शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान गांव की सरपंच बबीता, राजकीय प्राइमरी स्कूल की हेड मिस्ट्रेस प्रमिला तथा आयुर्वेद संस्थान के प्राचार्य डॉ. एस.पी. गौतम मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. सुदेश ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे स्वस्थ रहने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य सामग्री को अपने आहार का हिस्सा बनाएं तथा नियमित रूप से व्यायाम करें। उन्होंने विवि की ओर से ग्रामीणों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

इस शिविर में डॉ. विजय कौशिक, डॉ. ए.पी. नायक, डॉ. अनिल व डॉ. ज्योति ने अन्य टीम सदस्यों के साथ लगभग 150 ग्रामीणों व स्कूली विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान निशुल्क एचबी व शुगर जांच की गई तथा विद्यार्थियों के कद व वजन की जांच की गई।