कुलपति प्रो सुदेश ने किया 'संहिता अध्ययनम' पुस्तक का विमोचन

कुलपति प्रो सुदेश ने किया 'संहिता अध्ययनम' पुस्तक का विमोचन

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने एम.एस.एम आयुर्वेद संस्थान के शालाक्य तंत्रा विभाग की अध्यक्षा डॉ वीना शर्मा द्वारा रचित पुस्तक 'संहिता अध्ययनम' का विमोचन कुलपति कार्यालय में किया।

कुलपति प्रो सुदेश ने इस उपलब्धि के लिए डॉ वीना शर्मा को बधाई दी और आशा जताई कि यह पुस्तक विद्यार्थियों के अलावा समाज के अन्य वर्ग को भी आयुर्वेद की विभिन्न शैलियों की जानकारी देने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद को रोजमर्रा की जीवन शैली का हिस्सा बनाकर हम अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं।

डॉ वीना शर्मा ने बताया कि इस पुस्तक में आयुर्वेद संहिता के सभी 14 विभागों को संकलित किया गया है। पुस्तक में अन्न रक्षा, दिनचर्या, ऋतुचर्या आदि सभी संहिताओं का सार वर्णित है। इस पुस्तक के सह-लेखक आचार्य वैद्य ताराचंद शर्मा एवं वैद्य भारत वत्स है। इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो संकेत विज, एम.एस.एम आयुर्वेद संस्थान के प्राचार्य डॉ एस.पी. गौतम तथा गणित विभागाध्यक्ष डॉ सुनील सांगवान मौजूद रहे।