कुलपति प्रो. सुदेश ने जारी किया 12वीं इंडियन सोशल वर्क कॉन्फ्रेंस का पोस्टर।
24 से 26 अक्टूबर तक बीपीएसएमवी में होगा आयोजन।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग तथा नेशनल एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया (एनएपीएसडब्लयूआई) के संयुक्त तत्वावधान में 12वीं इंडियन सोशल वर्क कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन बीपीएसएमवी, खानपुर कलां में किया जाएगा। 'वूमेन एंपावरमेंट एंड वेल बींग सोशल वर्क रिस्पांस' विषयक यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन की मुख्य संरक्षक एवं महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने सम्मेलन का आधिकारिक पोस्टर जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश भर से सैकड़ों प्रतिभागी इस सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। उन्होंने आयोजक टीम को इस राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इस सम्मेलन में प्रतिभागियों को विषय से संबंधित विशेषज्ञों से रूबरू होने का मौका मिलेगा तथा समाज कार्य से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा होगी।
पोस्टर विमोचन के दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो संकेत विज, कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. श्वेता सिंह, समाज कार्य विभाग की अध्यक्षा डॉ मंजू पंवार, विभाग के प्राध्यापक डॉ दीपाली माथुर एवं डॉ ज्ञान मेहरा मौजूद रहे।
सम्मेलन की संयोजक सचिव एवं समाज कार्य विभागाध्यक्षा डॉ मंजू पंवार ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी 10 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।